वार्ड 11 में 6.50 लाख रुपए लागत से बनने वाली गली के निर्माण का करवाया शुभआरंभ

मुकेरियां, 4 दिसंबर:-शहर के वार्ड 11 की कारपोरेटर पूनम रत्तू ने गली व नाली का निर्माण कार्य शुरू करवा कर लोगों की एक लंबित मांग को पूरा कर दिया। इस कार्य को करीब 6.50 लाख रुपये की लागत से पूरा किया जाएगा। वर्षों से यह गली व नाली की हालत खस्ता थी।
सोमवार को कारपोरेटर ने स्थानीय लोगों के साथ इस कार्य का शुभारंभ किया और शेष कार्यों को भी पूरा करवाने का भरोसा दिलाया। काम का शुभारंभ पार्षद के पति समाज सेवक राजेश रत्तू ने वार्ड निवासी व समाज सेवक अशोक भगत का मुंह मीठा करवाकर किया। इस दौरान संबंधित ठेकेदार पवन महाजन विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
   राजेश रत्तू ने कहा कि वार्ड को विकसित और स्वच्छ बनाने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने लोगों से पालीथिन व सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पालीथिन नालियों, नालों में फंस जाते हैं और फिर निकासी रुक जाती है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान किए वादों को पूरा करने के लिए वह हर संभव प्रयास कर रहे हैं। अधिकतर कार्य पूरे करवा लिए गए हैं। शेष कार्यों को भी पूरा करवाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *