सांसद सुशील रिंकू ने संसद में केंद्र सरकार द्वारा पंजाब के 8000 करोड़ रुपए के फंड्स रोके जाने का मुद्दा उठाया

जालंधर, 12 दिसंबर-:जालंधर लोकसभा हलके से आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील कुमार रिंकू ने आज संसद में केंद्र सरकार द्वारा पंजाब सरकार के फंड्स रोकने का मुद्दा जोरशोर से उठाया है, साथ ही संसद से अनुरोध किया है कि लगभग 8 हजार करोड़ रुपए के ये फंड्स तत्काल जारी करवाए जाएं ताकि पंजाब में चल रही विकास की लहर में और तेजी लाई जा सके।
संसद को संबोधित करते हुए अपने व्कत्व्य में सांसद ने कहा है कि केंद्र सरकार ने लगभग 5637 करोड़ रुपए ग्रामीण विकास फंड्स के रोके हुए हैं। जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, तब से लेकर अब तक केंद्र सरकार ने एक भी फसल का आरडीएम पंजाब सरकोर को अदा नहीं किया। इससे गांवों में होने वाले लगभग सभी तरह के विकास कार्य बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। इसी तरह एमडीएफ के पेंडिंग 850 करोड़ रुपए, स्पेशल असिस्टेंट फंड्स के 1800 करोड़ रुपए, नेशनल हेल्थ मिशन के 621 करोड़ रुपए समेत लगभग 8 हजार करोड़ रुपए के फंड्स केंद्र सरकार ने अटका कर रखे हुए हैं। रिंकू ने कहा कि केंद्रीय सेहत मंत्रालय ने इस बात पर आपत्ति जाहिर की थी कि नेशनल हेल्थ मिशन के पैसे आम आदमी क्लीनिक्स पर खर्च किए जा रहे हैं जबकि पंजाब सरकार ने ये पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि नेशनल रूरल हेलथ मिशन का पैसा इन क्लीनिक्स पर खर्च नहीं होगी। सरकार अपने खर्चे पर लगभग 600 मोहल्ला क्लीनिक्स पंजाब में चला रही है जिसका फायदा लाखों लोगों ने उठाया है।
रिंकू ने कहा कि इन फंड्स की अदायगी के लिए पंजाब सरकार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा है लेकिन सरकार इन पैसों के लिए अदालत नहीं जाना चाहती थी मगर केंद्र सरकार ने ये पैसे रोककर पंजाब को उसका बनता हक देने से मना कर दिया है, जिसकी वजह से सरकार को न्यायपालिका का दरवाजा खटखटाना पड़ा। इसलिए यह उनका निवेदन है कि ये सारे पैसे जल्द ही जारी करवाए जाएं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *