जालंधर:-विधायक रमन अरोड़ा ने सिविल हॉस्पिटल का औचक दौरा किया।विधायक रमन अरोड़ा ने बताया कि शुक्रवार शाम को किसी व्यक्ति का फोन आया था, उनसे बताया कि जालंधर सिविल हॉस्पिटल में गलत ढंग से काम हो रहा है। जिसको देखते हुए विधायक रमन अरोड़ा ने शनिवार सुबह पुलिस अधिकारी, फूड सप्लाई अधिकारी एवं सिविल के डॉक्टरों को साथ लेकर पूरे सिविल हॉस्पिटल का औचक दौरा किया।दौरे में हॉस्पिटल की कैंटिन के पीछे मिली शराब की खाली बोतले, हॉस्पिटल की कैंटिन के में धरेलू रसोई घर के मिले सिलैंडर, हॉस्पिटल के वेरका मिल्क बूथ में फ़ोटोस्टेज की मशीन एवं नई फाइल मिली, हॉस्पिटल की कैंटिन में एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक की बोतल मिली, हॉस्पिटल की कैंटिन के खाने में इस्तेमाल होने वाला गंदा तेल और हॉस्पिटल की पार्किंग में सरकारी पर्ची से ज्यादा पैसे वसूलने का काम सामने आया।
जिससे पूरे होस्पिटक्ल में हड़कंप मच गया और एक्सपाइरी सामान बेचने वालों के हाथ पाव फूलने लगे।विधायक रमन अरोड़ा ने कहा है कि जिस किसी की भी इन सभी कार्यो में गलती है, उसको किसी भी हालत में बक्शा नहीं जाएगा।उन्होंने कहा कि जिस किसी की भी लापरवाही होगी, उसका लाइसेंस कैंसल कर दिया जाएगा।इस दौरान फूड सप्लाई अधिकारियों द्वारा हॉस्पिटल की कैंटीन से सैंपल भी भर गए। और उसको जांच के लिए भेजा गया।इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा के साथ जगतवीर सिंह, थाना चार से सुरजीत सिंह (सब इंस्पेक्ट), सिविल अस्पताल से डॉ गीता (एम.एस), डॉ परमजीत सिंह (एस.एम.ओ), डॉ वरिंदर पाल (एस.एम.ओ), डॉ सतिंदर जीत सिंह (एस.एम.ओ) इत्यादि मौजूद रहे।