“सरकार आपके द्वार” के विषय पर सेंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा ने अपने कार्यालय में पार्टी वॉलिंटियर्स के साथ की विशेष मीटिंग

जालंधर 2 जनवरी (विष्णु)विधायक रमन अरोड़ा ने अपने कार्यालय में पार्टी वॉलिंटियर्स के साथ विशेष मीटिंग की।
मीटिंग में ” सरकार आपके द्वार ” के विषय पर चर्चा की गई।इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने अपने संबोधन में कहां कि हम सबको आम आदमी पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाना है।
उन्होंने कहा कि ” सरकार आपके द्वार ” अभियान का उद्देश्य लोगों को ” आप ” की नीतियाँ हर वर्ग तक पहुंचानी है।
उन्होंने कहा कि लोगों के घरों तक सरकारी सुविधाएं पहुंचाने के लिए स. भगवंत मान के द्वारा ” सरकार आपके द्वार ” अभियान के तहत हर गांव व हर शहर हर मोहल्ले व हर इलाक़े में सरकारी कैंप लगाए जाएंगे।उन्होंने कहा कि 1076 हेल्प लाइन के तहत होने वाले कार्य व अन्य कार्य जो मौके पर ही हो सकते हैं।इस कैंप में सभी विभागों के सरकारी अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक कैंप में एक वरिष्ठ अधिकारी की जिम्मेदारी में होगी जो शिविर का प्रभारी होगा। उनके साथ विभिन्न विभागों के सरकारी अधिकारियों की एक टीम भी शामिल होगी।प्रत्येक कैंप में 8-10 सरकारी अधिकारियों की टीम होगी।उन्होंने कहा कि हर विधानसभा में प्रतिदिन 4 कैंप आयोजित किए जायेंगे। इस तरह पंजाब में हर दिन कुल 468 कैंप लगाए जाएंगे।जिससे आप जन लोगों को आ रही मुश्किलों से निपतारा मिलेगा। इस अभियान में आम आदमी पार्टी के अधिकारी भी भाग लेंगे और सरकारी अधिकारियों की मदद से कैंप लगाने की प्रक्रिया में योगदान देंगे।
कैंप से दो दिन पहले पार्टी के वॉलिंटियर गांव-शहर के इलाकों में जाकर कैंप के बारे में जागरूकता फैलाएंगे और कैंप वाले दिन हेल्प डेस्क स्थापित कर लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे।इस मौके पर दीपक संधू, लक्की रंधावा, निरवीर कंग, डॉ. महेंद्र मोहिंदर जीत सिंह मरवाह, निखिल अरोड़ा, जतिन गुलाटी, गौरव अरोड़ा, बलबीर सिंह बिट्टू, प्रवीन पालवाँन, विक्की तुलसी, निर्मल सिंह निम्मा, दीनानाथ प्रधान, जस्विंदर सिंह बिल्ला,  मनमोहन सिंह राजू, दीपक कुमार, विजय वंसल, हैप्पी बडिंग, मनु बडिंग, नरेश शर्मा, गोपाल कुमार, किनु संदल,  शमशेर सिंह खेहरा, लंगनदीप सिंह, करण पाठक, हरिंदर सोनू चड्ढा, गुरप्रीत मैडम, गंगा देवी, हनी भाटिया, मुनिष कुमार, स्टिफ़ं, संजीव राणा, मंजीत सिंह, राजीव गिल्लगिल्ल इत्यादि अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *