

जालंधर, 13 फरवरी-पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद की भी हमारी जिंदगी में एक खास अहमियत है क्योंकि इससे न सिर्फ हमें शारीरिक तौर पर मजबूती मिलती है बल्कि हम जीवन में अनुशासन के गुण भी स्पोर्ट्स के जरिए सीखते हैं। ये विचार जालंधर से लोकसभा सदस्य सुशील कुमार रिंकू ने आज स्थानीय की केएमवी कॉलेज में एनुअल एथलेटिक्स मीट के दौरान व्यक्त किऐ। उन्होंने इस दौरान कॉलेज को 10 लाख रुपए की ग्रांट सांसद निधि से जारी करने की घोषणा भी की ताकि खेलकूद से संबंधित गतिविधियों को और आगे बढ़ाया जा सके। सांसद ने आगे कहा कि आज के दौर में लड़के और लड़कियों के बीच कोई फर्क नहीं रहा क्योंकि लड़कियां भी लड़कों की तरह ही हर फील्ड में अपना नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने अभिभावकों से भी लड़के-लड़कियों को एक सामान शिक्षा दिलवाने और आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने की अपील की। उन्होंने लड़कियों की एथलेटिक्स मीट के आयोजन के लिए केएमवी कॉलेज प्रबंधन को बधाई दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में पंजाब सरकार राज्य में स्पोर्ट्स कल्चर को बढ़ावा देने के लिए आई एम कदम उठा रही है जिसके तहत खेड़ा वतन पंजाब दिया जैसे बड़े खेल मुकाबले आयोजित किया जा रहे हैं। इसी तरह स्पोर्ट्स की फील्ड में नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियां भी मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की तरफ से दी गई है ताकि राज्य में स्पोर्ट्स कल्चर को और बढ़ावा दिया जा सके। सांसद ने कालेज प्रबंधन को आश्वासन दिया कि भविष्य में भी सरकार की तरफ से उन्हें इस तरह की योजना के लिए हर संभव मदद करवाई जाएगी क्योंकि पंजाब सरकार का राज्य को खुशहाल बनाने के लिए स्पोर्ट्स, हेल्थ और एजुकेशन पर खास फोकस है। बीच कॉलेज प्रबंधन की तरफ से सांसद का समारोह में शिरकत करने पर फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया।
इस मौके पर अर्जुन अवार्डी सज्जन सिंह चीमा, प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉ. अतिमा शर्मा द्विवेदी, सदस्य, केएमवी प्रबंध समिति सतपाल गुप्ता, अध्यक्ष, शारीरिक शिक्षा विभाग डॉ. दविंदर मौजूद थे।

