जालंधर 17 मार्च (विष्णु)जालंधर शहर में युवाओ को नशे की दलदल में धकेलने में अहम भूमिका निभा रहे हुक्का बारो के खिलाफ जोरदार ढंग से आवाज बुलंद करने वाले शिव सेना बाला साहिब ठाकरे शिंदे ग्रुप के प्रदेश कार्यकारी प्रधान रोहित जोशी ने जालंधर पुलिस कमिश्नर द्वारा नशे के अड्डे बन रहे हुक्का बारो के खिलाफ बड़ी कार्यवाई करते हुए हुक्का बारो को बंद करवाए जाने के कार्य की सरहाना की और जालंधर पुलिस कमिश्नर को समाज में फैली बुराइओं को जड़ से उखाड़ फेंके वाला एक दबंग अफसर बताया।जोशी ने बताया कि जालंधर पुलिस कमिश्नर द्वारा को मानवता के दुश्मनो के खिलाफ की जा रही करवाई को देखते हुए जल्द ही शिव सेना का एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर उनको सन्मानित करेगा।जोशी ने पुलिस कमिश्नर से देश विरोधी और समाज विरोधी तत्वों खासकर दशहतगर्दो और नशा तस्करो के खिलाफ ऐसी तरह कार्रवाई करते हुए लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की।उन्होंने कहा कि राष्ट्रविरोधी और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसना, कानून व्यवस्था बनाए रखना,लोगों की जान-माल की रक्षा करना आदि हमेशा पुलिस प्रशासन की पहल होनी चाहिए।इसमें जनता में पुलिस प्रसाशन में विश्वाश बढ़ेगा।जोशी ने कहा कि शिव सेना बाला साहिब ठाकरे शिंदे ग्रुप हर नेक काम को देशभक्ति, समाज सेवा और ईश्वर की भक्ति का हिस्सा मानकर अंतिम सांस तक प्रोत्साहित और समर्थन करेगी।उन्होंने कहा कि शिव सेना बाला साहिब ठाकरे शिंदे ग्रुप हमेशा ही कानून और प्रशासन को पूरा समर्थन देती रही है और आगे भी देती रहेगी।उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन जालंधर को अपराध व नशा मुक्त बनाने,कानून व्यवस्था को बनाए रखने व लोगो के जान माल की सुरक्षा के लिए जो भी अभियान चलाएगा शिव सेना बाला साहिब ठाकरे शिंदे ग्रुप उसमे हर तरह का पूर्ण सहयोग करेगी।रोहित जोशी ने कहा कि इन हुक्का बार में नशे का धंधा चल रहा है।हुक्का बार की वजह से बड़ी संख्या में युवा नशे के आदि बन रहे हैं।वहां लगातार होने वाली शराब पार्टियों में नशे की अत्याधुनिक सामग्रियां भी उपयोग में लाई जाती हैं।हुक्का बारों में गांजा व कोकीन व ब्राउन शुगर की पार्टियों की भी खबरे आती रहती है।इनमें कम उम्र के युवा शामिल होते हैं।इन्हें शराब,सिगरेट व हुक्का परोसना अपराध है।कानून का उल्लंघन करते हुए नाबालिग युवाओं को नशे का सामान मुहैया कराया जा रहा है।