जालंधर : बसपा के जालंधर लोकसभा सीट से उम्मीदवार एडवोकेट बलविंदर कुमार ने आज पार्टी वर्करों की बैठक को संबोधित करते हुए खराब सेहत व्यवस्था को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, भाजपा और आप की सरकारों ने लोगों के लिए इलाज का प्रबंध नहीं किया, जिसके चलते लोग बिना इलाज मारे जा रहे हैं।
एडवोकेट बलविंदर कुमार ने कहा कि कैंसर, दिल, दिमाग जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज सरकारी अस्पतालों में नहीं मिल रहा है। सरकारी अस्पताल स्टाफ, मशीनरी और दवाइयों की किल्लत से जूझ रहे हैं। सरकारों की ओर से बनता फंड जारी ना किए जाने के चलते हेल्थ कार्ड के जरिए लोगों को प्राइवेट अस्पतालों में भी इलाज करवाने में मुश्किलें पेश आ रही हैं। इस कारण लोगों की जिंदगी तो खतरे में पड़ती ही है, साथ ही वे महंगे इलाज के कारण आर्थिक बोझ के नीचे भी दब रहे हैं। एडवोकेट बलविंदर कुमार ने कहा कि कांग्रेस, भाजपा और आप की सरकारें लोगों को स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं भी नहीं दे पाईं। उन्होंने कहा कि जालंधर के लोग इन राजनीतिक पार्टियों से तंग आ चुके हैं और इस बार वे बसपा को यहां से विजयी बनाकर अच्छे प्रबंध की स्थापना करेंगे।