

जालंधर : बसपा के जालंधर लोकसभा सीट से पढ़े-लिखे उम्मीदवार एडवोकेट बलविंदर कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सत्ता में रही पार्टियां लोगों को सुरक्षित माहौल देने में फेल साबित हुई हैं। आज जालंधर की स्थिति यह है कि दिनदहाड़े लोग लूट-छीनझपटी के शिकार हो रहे हैं, जिसके चलते दुकानदारों, महिलाओं और आम लोगों में दहशत का माहौल है।एडवोकेट बलविंदर कुमार ने कहा कि जालंधर के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोग लूट व छीनाझपटी की वारदातों की आशंका से घरों से बाहर निकलने से भी डरने लगे हैं। इसी खौफ के चलते लोग सुबह और शाम की सैर करने से भी बचने लगे हैं। लोगों की जिंदगी की सुरक्षा करना सरकारों की प्राथमिकता में शामिल होना चाहिए, लेकिन उल्टा इस तरफ गंभीरता दिखाई नहीं दे रही। एडवोकेट बलविंदर कुमार ने कहा कि अगर लोग उन्हें विजयी बनाते हैं तो वह जालंधरवासियों को सुरक्षित माहौल देने को प्राथमिकता देंगे। कानून व्यवस्था को सुधारने पर जोर दिया जाएगा, ताकि व्यापारी, किसान, मजदूर, कर्मचारी और महिलाएं बेखौफ होकर अपने कामकाज पर जा सकें और वे किसी भी डर से आजाद होकर खुले माहौल में जिंदगी व्यतीत कर सकें।


