मुर्गी फार्म की बिल्डिंग गिरने से 5000 हजार मुर्गियां की मौत

जालंधर 22 जुलाई (विष्णु) जालंधर में लगातार हो रही बरसात के दौरान जालंधर के निकटवर्ती गांव नुस्सी से इस समय बड़ी खबर आ रही है जहां मुर्गी फार्म गिरने से लगभग 5000 मुर्गियां दबकर मौत हो गई। मुर्गी फार्म गिरने की सूचना मिलते ही संबंधित पुलिस, आसपास के लोग एकत्र होकर मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दी लेकिन खबर लिखे जाने तक पांच हजार मुर्गियों की मरने की पुष्टि हुई है। आसपास के लोगों का कहना है कि यह मुर्गी फार्म काफी जर्जर था। और लगातार हो रही बरसात के कारण अचानक गिर गया और कई हजार मुर्गियां दबकर मर गई। जानकारी देते हुए मुर्गी फार्म के मालिक सरबजीत सिंह ने बताया कि लगातार हो रही बरसात के कारण मुर्गी फार्म वाली बिल्डिंग गिर गई जिस पर 5000 के करीब मरी मुर्गियों को निकाला जा चुका है जबकि कई मुर्गियां अभी भी बिल्डिंग में दबी हुई है जिस कारण 45 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *