भाजपा लोकल बॉडी जिला टीम ने की राजन अंगूराल के साथ चाय पर चर्चा

जालंधर 3 मई (विष्णु) आज जिला लोकल बॉडी सैल के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारिओं द्वारा जालंधर वेस्ट हलके में श्री शीतल अंगुराल व राजन अंगुराल के कार्यालय में चाय पर चर्चा हुई! जिसमें विशेष रूप से श्री राजन अंगुराल  बैठक में मौजूद रहे! इस चर्चा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनता व समाज के लिए किये गए कार्यों एवं योजनाओं सम्बन्धी चर्चा की गयी! जिसमें लाभार्थीओं को दिए गए लाभ को लोगों तक पहुंचाने व लोकसभा चुनावों में लोकसभा उम्मीदवार श्री सुशील रिंकू की जीत सुनिश्चित करने प्रति विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी! इस चर्चा में लोकल बॉडी सैल के जिला प्रधान मुनीश सहगल व सैल के महामंत्री हैप्पी शर्मा अन्य मण्डल प्रधानों ने अपने अपने विचार रखे जिससे लोकसभा चुनाव में हमारे हलके के उम्मीदवार सुशील रिंकू की हर हालत में जीत सुनिश्चित हो! इस बैठक में चर्चा करते हुए श्री राजन अंगुराल ने लोकल बॉडी द्वारा किये जा रहे कार्यक्रमों और प्रयासों की सराहना की और कहा हमें लोकल बॉडी के कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी बीजेपी पार्टी प्रति सोच पर गर्व है!उन्होंने कहा यदि बीजेपी पार्टी के पास ऐसे कार्यकर्त्ता होंगे जिससे मुझे यकीन है की हमें लोकसभा चुनाव अवश्य जीतेंगे! जिस पर श्री राजन अंगुराल ने कहा अभी हमें बूथ स्तर पर अधिक से अधिक काम करने की आवश्यकता है यदि हम अपना काम पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से करें हम अवश्य जीत का परचम लहराएंगे! उन्होंने लोकल बॉडी सैल के प्रधान व उनकी टीम के कार्यों की सराहना करते हुए टीम के साथ चाय पर चर्चा के सफल कार्यक्रम पर शुभकामनायें दी!इस मौके पर लोकल बॉडी सैल के जिला प्रधान मुनीश सहगल के साथ, सैल के महामंत्री हैप्पी शर्मा, उपप्रधान निवाजिश महाजन, सैल के सदस्य नरेश कुमार,सैल के मण्डल 1के प्रधान दीपक गाँधी, मण्डल 3के प्रधान मनीष राणा, मण्डल 4के प्रधान अनिल महेंद्रु, मण्डल 9के प्रधान अजय कुमार, मण्डल 10 के प्रधान रवि सोढ़ी, मण्डल 12के प्रधान प्रीतम दास, दीपक शर्मा व सैल के अन्य कार्यकर्त्ता इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *