जालंधर। बसपा के जालंधर लोकसभा सीट से उम्मीदवार एडवोकेट बलविंदर कुमार ने आज लोगों के बड़े काफिले समेत नामांकन पत्र दाखिल किए। इस दौरान डीजे पर -एमपी बलविंदर चाहीदा- गीत गूंजता रहा, जिस पर लोगों ने भंगड़ा डाला। इस दौरान लोगों ने फूल बरसाए और स्वागत में एडवोकेट बलविंदर कुमार को हार डाले। बसपा उम्मीदवार एडवोकेट बलविंदर कुमार सुबह 10 बजे लाडोवाली रोड स्थित पहुंचे, जहां से वह बड़े काफिले के साथ मार्च करते हुए डीसी कार्यालय पहुंचे।
इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए एडवोकेट बलविंदर कुमार ने कहा कि जालंधर के लोगों ने बाकी सभी पार्टियों को मौका दिया, लेकिन वे पार्टियां सरकारें बनाकर लोगों को इलाज, शिक्षा, रोजगार और इंसाफ नहीं दे पाईं। इसलिए लोगों में भारी निराशा है। एडवोकेट बलविंदर कुमार ने अपील करते हुए कहा कि जालंधर के लोग उन्हें एक मौका जरूर दें। वह जालंधर में बतौर पत्रकार लोगों के मुद्दे उठाते रहे हैं और अब सियासत में आकर भी लगातार लोक भलाई के कार्यों में यत्नशील हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में उन्हें जालंधर से 2 लाख से अधिक वोट मिले थे। तब से लेकर अब तक के पांच सालों के दौरान उन्होंने लोगों के लिए लगातार काम किया और उनके विश्वास पर खरे उतरे। इसलिए अब उन्हें दोगुना समर्थन मिल रहा है। एडवोकेट बलविंदर कुमार ने कहा कि उन्होंने जालंधर के लोगों का विश्वास जीता है और अब उनके समर्थन की बदौलत यहां से जीत प्राप्त करेंगे।