जालंधर के तिलक नगर में उस समय अफरातफरी मच गई, जब बीती रात करीब 1:30 बजे खाली प्लॉट में बने कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई। मिली जानकारी के मुताबिक आनन-फानन में कई घर खाली कराए गए। पास ही स्थित एक कैटरिंग वाले के घर से 36 सिलेंडर हटवाए गए। कई किलोमीटर दूर आग की लपटें दिखाई दे रही थीं।
इसके बाद पूरा मोहल्ला इकट्ठा हो गया और दमकल विभाग को सूचित किया। करीब 3 बजे तक दमकल विभाग की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी थीं, लेकिन आग लगातार धधक रही थी। दमकल विभाग और पुलिस की तरफ से कबाड़ के गोदाम के आसपास के घरों को तुरंत खाली करवाया गया। आग से लाखों का नुकसान होने का अनुमान है। आग का कारण पता नहीं लग पाया।
फायर अफसर वीं के भगत ने बताया की तिलक नगर मे आग की सुचना के बाद टीम मौक़े पर गईं l लगभग 10 घंटे आग पर काबू करने मे समय लगा व 50 के करीब गाड़िया लगी। आग के कारणों का पता नहीं चल सका।आग प्लास्टिक के दानो के गोदाम मे लगी है।