

जालंधर :- लोकसभा चुनाव को देखते हुए जहाँ एक तरफ प्रचार करने के लिए चंद दिन बाकी रह गए है। वही सभी राजनीतीक पार्टी के सदस्यों कि ओर से चुनाव प्रचार ओर तेज कर दिया हैl जिसके चलते रूपाली केपी कि ओर से दीप नगर इलाके मेँ जोर शोर से चुनाव प्रचार किया l जिसके चलते लोगों से
अकाली दल को वोट डालने कि अपील कि व् अकाली दल के शासनकाल मेँ पंजाब मेँ हुए कामो का उल्लेख किया l इस दौरान लोगों नें भी भरोसा दिया कि वह वोट उन्हें हीं डालेंगे।


इस बार होगी अकाली दल की जीत :- रुपाली KP
मीडिया से बातचीत के दौरान रुपाली केपी ने कहा कि इस बार शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार महिंदर सिंह केपी भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगे। क्योंकि लोग बदलाव चाहते है। आम आदमी पार्टी की सरकार ने भी दो सालों में आम जनता के लिए कुछ नही किया। लॉ एंड ऑर्डर की बात करे तो जालंधर शहर में दिन प्रति दिन खराब होती जा रही है। अकाली दल को भारी बहुमत से जिताना होगा अगर शहर का विकास कि लहर लाना चाहते हो।

