जालंधर/ फगवाड़ा 16 जून {विष्णु} पंजाब में ट्रैक्टर के साथ स्टंट और रस को बंद किया था क्योंकि बीते समय में कुछ ऐसे हादसे हो गए थे। लेकिन अभी भी लोग अपनी हरकतों से बात नहीं आ रहे हैं अब मामला फगवाड़ा से सामने आया है जहां पर ट्रैक्टरों की रेस हो रही थी उसे वक्त एक ट्रैक्टर पलट गया जिस वजह से तीन-चार बच्चे घायल हो गए हैं। इसके बाद मौके पर पहुंच के डीएसपी फगवाड़ा तीन ट्रैक्टर को काबू किया है और चार लोगों को गिरफ्तार किया और बाकी लोगों की तलाश जारी है।इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए डीएसपी फगवाड़ा जसप्रीत सिंह ने बताया कि हमें जानकारी मिली कि ट्रैक्टरों की रेस हो रही है और उस दौरान हादसा हुआ है जिसके बाद मौके पर पहुंच कर तीन ट्रैक्टरों के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है और बाकी लोगों की तलाश जरूरी है। घटना में तीन बच्चे घायल हुए हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। ऐसी चीज समाज के लिए खतरनाक है इसलिए अपील करते हैं कि लोग ऐसी गलती दोबारा ना करें।