शताब्दी एक्सप्रेस से 2 किलो सोना बरामद जीएसटी और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जांच में जुटी

जालंधर 13 सितंबर (विष्णु) सुबह GRP पुलिस जालंधर ने शताब्दी एक्सप्रेस से अवैध ढंग से लाया जा रहा 2 किलो के करीब सोना बरामद किया है। GRP जालंधर के इंस्पेक्टर राजेश कुमार रोहिला ने बताया कि वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त फिरोजपुर ऋषि पांडे के निर्देशानुसार वह रेलवे स्टेशन पर होने वाली असामाजिक गतिविधियों पर विशेष नजर बनाए रखते हैं और रेल यात्रियों की सुरक्षा का भी खास ध्यान रखते हैं।INS राजेश कुमार रोहिला ने बताया कि भरोसेमंद सूत्रों के मुताबिक अमृतसर से ASI प्रदीप कुमार अपनी टीम के साथ एक व्यक्ति पर अमृतसर से ही नजर बनाए हुए थे। सूचना प्राप्त थी की इसके पास भारी मात्रा में अवैध GOLD है। जब सुबह 6:00 बजे रेलगाड़ी रेलवे स्टेशन जालंधर पर पहुंची तो उन्होने अमृतसर से पीछा कर रही टीम की मदद से उक्त व्यक्ति को रोक कर उसके बैग की तलाशी ली। जिसमें भारी मात्रा में सोने के गहने थे और उसके पास सोने से संबंधित पुख्ता दस्तावेज नहीं थे। जिस पर अगली कार्रवाई हेतु उन्होंने GST विभाग एवं INCOME TAX विभाग को सूचना दी।
इंस्पेक्टर जीआरपी जालंधर ने कहा कि जीएसटी विभाग से ETO डी एस चीमा और आयकर विभाग से इंस्पेक्टर संदीप शर्मा एवं इंस्पेक्टर सन्नी मोत्सरा ने सोने के गहनों का मूल्यांकन करवाया और जिस व्यक्ति से बैग बरामद हुआ था उसके बयान भी कमलबंद किया। उन्होंने कहा कि सोने के गहनों का वजन 2 किलो और लगभग 70 लाख के रुपए के करीब उसकी कीमत है। जिसे कब्जे में ले लिया गया है और जीएसटी एवं आयकर विभाग द्वारा इसकी कार्रवाई की जा रही है जो तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *