मिलिट्री से rejected मटन चिकन बेचने वाली अमृतसर की कंपनी जालंधर के लोगों के साथ कर रही है खिलवाड़,धार्मिक और सामाजिक संस्थाएं स्वास्थ्य मंत्री से करेगी शिकायत

जालंधर 1 अक्टूबर (विष्णु) कुछ लोग अपने फायदे के लिए क्या कुछ कर जाते हैं इसका अंदाजा लगाना बहुत ही मुश्किल है। ऐसा ही एक मामला जालंधर शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि अमृतसर के एक कंपनी द्वारा जालंधर में इन दोनों मिलिट्री से rejected मटन और चिकन शहर में सस्ते रैटों में धड़ले से बेचा जा रहा है और आम लोगों के सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जालंधर शहर में मिलिट्री से रिजेक्ट और एक्सपायरी माल बेचने का कारोबार कई महीने से चल रहा है लेकिन जालंधर की स्वास्थ्य विभाग की टीम अपने आंखें बंद कर रखी है कार्रवाई के नाम पर मात्र खानापूर्ति कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर के खालसा कॉलेज के निकट 22 नंबर फाटक के नजदीक से अपना कारोबार करने वाले द्वारा जालंधर और जालंधर के आसपास क्षेत्र में मिलिट्री से रिजेक्ट मटन चिकन सप्लाई करने वाले व्यक्ति पांच पांच किलो के बन्द पैकेट में मटन और चिकन के अलावा मुर्गी के पंजे आदि सप्लाई किया जा रहा है। सूत्र यह भी बताते हैं कि जालंधर के रामा मंडी पुल के नीचे, जालंधर के फिश मार्केट बस्ती बाबा खेल नहर के समीप, और श्री गुरु रविदास चौक के निकट मशहूर मटन चिकन विक्रेता को सस्ते दामों में एक्सपायरी मटन चिकन बेचकर लोगों के सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जब इस संबंध में जालंधर के स्वास्थ्य विभाग के सेहत अधिकारी दो हरजोत सिंह से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने तीन दिन से फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा।

——-    —–  —— ——   ——  —-
दूसरी तरफ जालंधर के धार्मिक,  सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहां है कि वह जल्दी ही इस मसले को पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री समक्ष मामला उठाकर एक्सपायरी माल बेचने वाले अमृतसर के कारोबारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *