‘बैटरी कारोबारी से लेने थे 90 लाख रुपए” रुपए मांगने पर करता था तंग परेशान और देता था धमकियां इससे आहत होकर कारोबारी दंपति ने निगला जहर पति की मौत

जालंधर 4 अक्टूबर (विष्णु) इस समय जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है, कारोबारी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर जहर निगल लिया है। जिसमें कारोबारी की मौत हो गई है जबकि पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका निजी अस्पताल में ईलाज चल रहा है। मृतक कारोबारी की पहचान ईश वछेर के रूप में हुई है जबकि पत्नी की पहचान इंदु वछेर के रूप में हुई है।
—-मरने से पहले लिखा सुसाइड नोट—-
दंपति ने ज़हरीला पदार्थ निगलने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमें उन्होंने निर्मल सिंह और परमवीर सिंह पर मानसिक तौर से परेशान करने के आरोप लगाए हैं। सुसाइड नोट के मुताबिक मृतक ईश वछेर दोनों से अपने माल के करीब 90 लाख रुपए लेने थे। पर जब भी वह अपने पैसे मांगने जाता तो वह जान से मारने की धमकियां देते थे। इसी से तंग आकर उन्होंने यह कदम उठाया है।
–+पिता को करते थे मानसिक तौर से परेशान—
वहीं मृतक के बेटे विभोर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पिता गैरेड बैटरी के नाम से फोकल पॉइंट में अपना कारोबार चलाते थे। उनकी फर्म बैटरी बनाने काम करती है। उन्होंने निर्मल सिंह और परमवीर से अपने माल को लेकर 90 लाख रुपए लेने थे। पर जब भी वह पैसे मांगने जाते तो उन्हें जान से मारने की धमकियां देते थे और मानसिक तौर पर परेशान करते थे। इसी से तंग आकर उन्होंने 3 अक्टूबर की रात को जहरीला पदार्थ निगल लिया और अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *