जालंधर:-विधायक रमन अरोड़ा इन एक्शन मोड विधायक रमन अरोड़ा ने किया सुबह सुबह काजी मंडी मेन रोड का दौरा मौके पर अधिकारियों को डंप साफ करने सख्त निर्देश दिए ।बीते कुछ दिनों पहले विधायक रमन अरोड़ा ने नगर निगम कमिश्नर श्री गौतम जैन और अन्य अधिकारियों को साथ लेकर काजी मंडी मेन रोड का दौरा किया था और निर्देश दिए थे कि रोड पर बने डंप को खाली कराया जाए। जिस के बाद नगर निगम ने हरकत में आकर डंप की सफाई का कम शुरू करवाया। जिसके बाद आज सुबह विधायक रमन अरोड़ा ने काजी मंडी डंप पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को जल्द से जल्द डंप को साफ करने के सख्त निर्देश दिए । इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा ने बताया कि इस रोड को साफ ओर सुंदर बनाने का काम किया जा रहा है और अब तक 100 के करीब टॉपर को शिफ्ट किया जा चुका है और आज भी लग भाग 10 के करीब कुड़े के टीपर शिफ्ट किए गए है । विधायक रमन अरोड़ा ने कहा मेरा मकसद शहर को साफ ओर सुंदर बनाना है इसके लिए जो भी कदम उठाने पड़ेंगे हम उठाएंगे इस के साथ विधायक रमन अरोड़ा ने शहर वासियों से भी अपील की कि वह शहर को साफ ओर सुंदर बनाने में आगे आए ।। रमन अरोड़ा ने बताया कि काजी मंडी रोड पर बने डंप पर कुछ शरारती तत्वों द्वारा बाहर से कूड़ा लाकर फेंका जा रहा है जिस से रोड के दोनों साइड कूड़ा लगने से रोड बंद हो जाती है । रमन अरोड़ा ने बताया कि उन लोगों पर नजर रखी जा रही है और उन पर सख्त कारवाई की जाएगी।। इस के साथ विधायक रमन अरोड़ा ने बताया कि गुरपुरब के मद्देनजर सूर्य एंक्लेव गुरुद्वारा साहिब के आप पास सफाई का काम करवाया जा रहा है ।