

जालंधर:- अखिल भारतीय श्री चैतन्य गौड़ीय मठ के प्राक्तन आचार्यदेव नित्यलीला प्रविष्ट ॐ विष्णुपाद परमहंस 108 त्रिदंडीस्वामी श्री श्रीमद भक्ति वल्लभ तीर्थ गोस्वामी महाराज जी की 8वीं तिरोभाव तिथि के उपलक्ष में हरिनाम संकीर्तन करवाया गया.
हरिनाम संकीर्तन का आयोजन प्रताप बाग वेलफेयर सोसायटी द्वारा प्रताप बाग ग्राउंड में किया गया जिसमें श्री गौर हरि संकीर्तन मंडल (रजि) की और से संकीर्तन किया

संकीर्तन की शुरुआत कुलदीप मेहता, राजन शर्मा, रिशु ठुकराल, विक्की धवन, सनी दुआ, आकाश मल्होत्रा,पंकज सियाल,दीपक शर्मा द्वारा गुरु वंदना और वैष्णव वंदना और पंचतत्व से की गई..
परमजीत वासन,गोविंद शर्मा और विकास नागपाल ने नटवर गोपाला मुरलीवाला,
राधे करदो कृपा श्री बरसाने वाली का संकीर्तन कर कीर्तन को आगे बढ़ाया.

विशेष रूप से श्री धाम वृन्दावन से आयें महाराज ने श्री श्रीमद भक्ति वल्लभ तीर्थ गोस्वामी महाराज जी की जीवनी के बारे में बताया और गुरु महाराज द्वारा दी गई शिक्षाओं का वर्णन किया, उन्होंने महाराज के जीवनकाल के बारे में और हरिनाम की महत्वता के बारे में विस्तार में बताया..
महाराज जी को श्री गोपीनाथ मठ रेलवे स्टेशन श्री चैतन्य महाप्रभु संकीर्तन मंडल किला मोहल्ला सेंट्रल टाउन गीता मंदिर शिवा जी पार्क मंदिर श्री राधा वृंदेश मंदिर बाबा बालक नाथ के भक्तों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई

मर्दंग की सेवा राजन शर्मा द्वारा की गई और उनको महामंत्र संकीर्तन कर आई संगत को आतम विभोर कर दिया,दिनेश सनी दुआ द्वारा जय राधे रमणबिहारी,गोविंद जय जय और कृपामयी कर्णमयी राधे कीर्तन कर सभी को झूमने पर विवश कर दिया और अंत में ठाकुर जी की आरती कर संकीर्तन को विश्राम दिया.
अंत में भंडारे का आयोजन भी किया गया


इस अवसर पर मंदिर शिवा जी पार्क के सहयोग से प्रताप बाग वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष श्री राजिंदर गुप्ता ने संकीर्तन करवाया भाजपा नेता अनिल सच्चर,पुजारी राम प्रसाद मिश्रा, संजय कोछड़,कोहली साहब,परमजीत वासन, राजन शर्मा, सनी दुआ, कुलदीप मेहता, संजय कालिया, मिंटू भाकरी, मनीष भारद्वाज, राकेश मागों, समीर कुमार, मितीश चावला, राम सहारे, विकास शर्मा, वासु सेठी, जगन्नाथ प्रभु, निमाई दास,रवींद्र गुप्ता,गोविंद, पंकज, विकास, गुरप्रीत गोपी, धीरज सेठी, दीपक, जतिन, विशाल, नरिंदर कालिया, संजय कालिया, मुनीश शर्मा, पंकज मल्होत्रा, राघव मल्होत्रा, संजीव शर्मा,मयंक मागों, गौरक्ष दुआ, बबीता शर्मा, सुमन, राधिका, लक्ष्मी, प्रमोद, सुशील, रूपा, ज्योति, ईशा दुआ, रिंकी शर्मा, पूजा कत्याल,मीनाक्षी, रंजना ,के इसके अलावा असंख्य कृष्ण भक्त उपस्थित थे।

