

ढिलवां (विष्णु) पंजाब सरकार और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग पंजाब द्वारा पूरे पंजाब में “युद्ध नशों के विरुद्ध” मुहिम चलाई जा रही है। जिसके तहत ढिलवां ब्लॉक के अंतर्गत आम आदमी पार्टी हलका इनचार्ज एडवोकेट हरसिमरन सिंह घुमण की योग अगुवाई में विभिन्न गांवों में नशा मुक्त यात्रा चलाई जा रही है। इस अवसर पर सभी लोगों को जानकारी देते हुए सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि नशे का सेवन इंसान की जिंदगी के लिए मीठा जहर है, जिसका नतीजा इंसान की मौत है। उन्होंने कहा कि नशे की लत को रोकने के लिए युवाओं और आम लोगों में नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता लाना समय की मुख्य
जरूरत है। इसके साथ ही विशेषज्ञ डॉक्टर की सलाह, समय पर उचित इलाज और परिवार के आपसी सहयोग से नशे को छोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि समय पर नशा छोड़ना और समय पर डॉक्टरी सलाह के साथ उचित इलाज करवाना इंसान की सबसे बड़ी समझदारी है। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों की भागीदारी से ही इसे सफल बनाया जा सकता है। एस.एम.ओ डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज को नशे की बुराई से मुक्त करना, स्वस्थ समाज का निर्माण करना तथा समाज में नशे के दुष्प्रभावों के बारे में अधिक से अधिक जागरूकता लाना है। उन्होंने यह भी कहा कि नशे के दुष्प्रभाव केवल शारीरिक ही नहीं बल्कि सामाजिक, सांस्कृतिक, भावनात्मक और आर्थिक भी होते हैं। इस दौरान फार्मासिस्ट शुभ कुमार, एम.पी.एच.डब्ल्यू सुखदेव सिंह, बलजिंदर सिंह तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी आदि प्रतिनिधि मौजूद थे।


