

गौर हरि संकीर्तन मंडल की ओर से चातुर्मास के उपलक्ष में रविवार को प्रभातफेरी बस्ती गुजा मेन बाजार शंभू मंदिर से निकल गई संकीर्तन का शुभ आरंभ सनी दुआ, नीरज कोहली, गौरव कोहली, दीपक शर्मा, हिमांशु ,यंकील कोहली, ने मंगलाचरण गुरु वंदना वैष्णव वंदना और पंचतत्व के साथ किया सनी दुआ राधे राधे गोविंद गोविंद राधे नीरज कोहली जी ने हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे का महामंत्र करते हुए संकीर्तन को आगे बढ़ाया कुलदीप मेहता ने जय राधा माधव जय कुंज बिहारी का संकीर्तन करते हुए हरिकथा में बताया कि कार्तिक मास का महात्मा बताते हुए कहां की यह जो प्रभातफेरिया रविवार को निकली जा रही हैं हम सबके लिए कार्तिक मास की तैयारी है कुलदीप मेहता जी ने सभी को कार्तिक मास में प्रभात फेरिया का निमंत्रण देते हुए सभी को प्रभात फेरी में आने के लिए प्रोत्साहित किया शंभू मंदिर से होते हुए प्रभात फेरी विभिन्न गलियों में गई लोगों ने पुष्प वर्षा और लंगर लगाकर सभी भक्तों का स्वागत किया रास्ते में अरोड़ा परिवार शर्मा परिवार साहनी परिवार सिक्का परिवार भल्ला परिवार और श्री शिव शक्ति मंदिर श्री मुक्तेश्वर महादेव मंदिर आदि ने भक्तों पर उसे वर्ष के साथ दूध लड्डू और टॉफियों का महा प्रसाद बांटा इसके साथ रास्ते में डेली मॉर्निंग वॉक सोसाइटी में संकीर्तन का आनंद लेते हुए खूब नृत्य किया विश्व प्रभात फेरी में श्री गोपीनाथ गौड़िय मठ
रेलवे स्टेशन से भक्ति प्रमोद श्रुति महाराज जी विशेष रूप से पधारे इस अवसर पर कुलदीप मेहता ,दीपक शर्मा,सनी दुआ ,नीरज कोहली, रजत भल्ला, मुनीश शर्मा, गौरव कोहली, यानकील कोहली, हिमांशु जी, सक्षम पंजाब न्यूज से केवल कृष्ण जी, राजू जी, आकाश मल्होत्रा, सलिल कुमार, नंदन शर्मा, सोनू शर्मा, गोबिंद शर्मा, राघव धीर, बॉबी मेहता, विजय शर्मा, जतिन चोपड़ा, अनिल कपूर, प्रमोद कुमार, जगदीश शर्मा, अभिषेक शर्मा, अतुल पगड़ा, अश्वनी भगत, नमन सचदेवा, पंडित हरि किशन जी, श्रेष्ठा मल्होत्रा, पूनम, दुर्गा देवी, प्रकाश रानी, सुनीता देवी, अनीता भगत, शिवानी, आरती सचदेवा, और भी बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल थे।


