इनोसेंट हार्ट्स में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाल-दिवस समारोह

इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाउन, लोहारां, नूरपुर रोड, कैंट जंडियाला रोड व कपूरथला रोड) में चाचा नेहरू का जन्मदिन बाल-दिवस के रूप में बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। प्री-स्कूल से यूकेजी तक के नन्हे-मुन्ने बच्चे उमंग व उत्साह से सराबोर थे। किंडरगार्टन के नन्हे-मुन्नो ने नेहरू जी के रूप में सजकर उनके प्रति अगाध प्रेम अभिव्यक्त किया। चाचा नेहरू जैसे परिधान धारण किए बच्चे बड़े मोहक लग रहे थे। विद्यार्थियों ने देशभक्ति की  कविताएँ, गायन गतिविधियों में बड़े उत्साह से भाग लिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों से कार्ड मेकिंग एक्टिविटी भी करवाई गई। इसके अतिरिक्त बच्चों ने बैलून, बॉल होल्डर, रिंग्स, पेपर प्लेट आदि गेम्स का खूब आनंद उठाया। कक्षाओं में अध्यापिकाओं ने विद्यार्थियों को पंडित जवाहरलाल नेहरू जी  के जीवन व उनके कार्यों से अवगत करवाया तथा देश के लिए दिए गए योगदान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को बताया कि प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन को हम बाल-दिवस के रूप में इसलिए मनाते हैं क्योंकि उन्हें बच्चों से बहुत प्यार था, जिसके कारण वे आज भी उन्हें ‘चाचा नेहरू’ कहकर बुलाते हैं। उन्होंने बच्चों को बाल-दिवस की शुभकामनाएँ दी तथा चाचा नेहरू के आदर्शों को अपनाते हुए उन्हीं की तरह संयमी, साहसी तथा व्यवहार-कुशल बनने की प्रेरणा दी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *