विधायक रमन अरोड़ा की टीम ने वार्ड 15 के कीर्ति नगर की गलियों में की फॉगिंग….

जालंधर:-वार्ड नंबर 15 में डेंगू व मलेरिया को रोकने के लिए फागिंग व स्प्रे का छिड़काव विधायक रमन अरोड़ा की टीम द्वारा मंगलवार शाम को कीर्ति नगर की गलियों में मशीन की मदद से किया गया।
इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि सेंट्रल हलके के हर वार्ड में मलेरिया व डेंगू की रोकथाम के लिए स्प्रे व फागिग का छिड़काव किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि डेंगू जैसी बीमारी से बचाव के लिए जागरूकता की जरूरत है। इसलिए घरो के बाहर व भीतर पानी एकत्रित न होने दे, जिस जगह भी पानी एकत्रित होता है, उस जगह से पानी को हटा दे क्योंकि खड़े पानी मे ही डेंगू का मच्छर पैदा होता है। अगर बुखार, सिरदर्द, शरीर में थकावट या अन्य कोई भी लक्षण शरीर मे दिखे तो तुरन्त डॉक्टर से चेकअप जरूर करवाएं।विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि डेंगू जैसी भयंकर बीमारी कारण कई तरह के संक्रमित रोगों के फैलने का भय बना हुआ है। इसके साथ ही मच्छरों के पनपने की संभावना के चलते वार्ड के सभी इलाकों में फागिंग करवाई जा रही है, ताकि डेंगू व मलेरिया जैसी घातक बीमारी को फैलने से रोका जा सकें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *