जालंधर 1 नवंबर (विष्णु) पिछले लंबे समय से संताप झेल रहे गुरु बाजार पतंगा वाले चौंक के दुकानदारों व खरीददारी करने आने वाले ग्राहकों को अब परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा। अगले कुछ दिनों के भीतर सड़क पूरी तरह से तैयार हो जाएगी। सड़क बनने के बाद आगामी 5 साल के दौरान अगर सड़क कही से भी टूटती है तो संबंधित ठेकेदार को ही इसकी मरम्मत करनी होगी।यह बात सेंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा ने गुरु बाजार पतंगा वाले चौंक में बनने वाली सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ करने के उपरांत कही। उन्होंने कहा कि जालंधर सेंट्रल के विकास को लेकर अनेक विकास परियोजनाओं पर निर्माण कार्य चल रहा है और आने वाले दिनों के अंदर सेंट्रल हलके में एक भी सड़क या गली टूटी हुई नजर नहीं आएगी।
विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता से किसी भी सूरत में समझौता बर्दाश्त नहीं होगा। वह समय-समय पर सड़क की गुणवत्ता का निरीक्षण करते रहेंगे। गलत कार्य करने पर ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात भी कही।
उन्होंने कहा कि इस सड़क का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करवाने के लिए पूरा फोकस रहेगा।
विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। जो कार्य पिछले कई वर्षों से नहीं हुए उन्हें करवाया जा रहा है। धीरे-धीरे सभी विकास कार्य पूरे होंगे।
उन्होंने कहा कि चुनाव के समय जनता से किए गए वादों को पूरा किया जा रहा है।
इस मौके पर द जालंधर होलसेल क्लॉथ डीलर एसोसिएशन (रजि.) के प्रधान राज कुमार अरोड़ा, गौरा चड्ढा, बिट्टू धीर, मनीष बजाज, बौबी ताज, चंद्र मोहन, जतिन गुलाटी, बाॅबो पसरीचा इत्यादि लोग मौजूद थे।