जालंधर 7 नवंबर (विष्णु) सेंट्रल हलके में निगम के अधिकारियों द्वारा हलके में रोजाना कामों की गति धीमी होने के कारण आप वॉलिंटियर व लोगों द्वारा रोष जताने के बाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक रमन अरोड़ा ने नगर निगम के अधिकारियों की एक विशेष बैठक सर्किट हाउस में बुलाई गई।मीटिंग निगम के अणुराग महाजन (एस.ई), जसपाल (एस.ई.एन), राहुल धवन (एस.ई) व अन्य जे.ई, एस.डी.ओ के साथ हुई।
मीटिंग में आप वॉलिंटियरयो ने रोड़ नालियों की समय पर सफाई न होना, सड़कों व गलियों पर गड्ढे होना, स्ट्रीट लाइट ख़राब होना, सीवरज की समय पर सफ़ाई ना होना, गलियों में रोजाना सफ़ाई ना होना, मोहल्लो में जगह जगह कूड़े के ढेर को समय पर नहीं उठाना, गलियों में आवारा कुत्तों और पशुओं का घूमना इत्यादि बड़ी गंभीर समस्या का मुद्दा विधायक रमन अरोड़ा व निगम के अधिकारियों के सामने रखा।
इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में समग्र विकास की गतिविधियों को बढ़ावा देना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। क्षेत्र का विकास एक समान किया जा रहा है, आमजन के सामूहिक कार्य को प्राथमिकता से पूरा किया जा रहा है। जनता की जो भी शिकायतें हैं अधिकारी उन शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर दूर करें, किसी भी समस्या को दूर करने में अगर कोई तकनीकी बाधा है तो संबंधित व्यक्ति को समझाएं ताकि उसकी समस्या का निवारण हो सके।
इस मौके मीटिंग में आप वॉलिंटियर प्रवीन पलवाहं, गौरव अरोड़ा, बलबीर सिंह बिट्टू, शमशेर खैरा, अमरदीप संदल, दीनानाथ प्रधान, मनमोहन सिंह राजू, हनी भाटीया, हर्ष अरोड़ा, हैप्पी बडिंग, जस्विंदर सिंह बिल्ला, हरिंदर सोनू चड्ढा, लगंदीप सिंह, निखिल अरोड़ा, नरेश शर्मा, अश्वनी गुप्ता, गुरप्रीत मैडम, जतिंन गुलाटी, विक्की तुलसी, कमलेश धनोवाली, दीपक कुमार, अतिन अग्निहोत्री, मंजीत इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।