

जालंधर 20 दिसंबर (विष्णु) पंजाब सरकार द्वारा अवैध कॉलोनी काटने हेतु सख्ती के बावजूद अवैध कालोनी काटने वालों का बोलवाला जारी है, ऐसा ही एक दृश्य जालंधर वेस्ट के कोट सदीक से सटे बिजली बोर्ड दफ्तर के पीछे देखने को मिला जहां एक प्रॉपर्टी डीलर और कॉलोनाइजर ने मिलकर सरकार को मोटा चूना लगा दिया है। बताया जा रहा है कि पुरानी हवेली के जगह पर कॉलोनी काटकर अवैध कोठिया बनाकर सरकार को मोटा रगड़ा लगा दिया है। बताया जा रहा है कि मॉडल हाउस इलाके के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर और कॉलोनाइजर ने मिलकर आम आदमी पार्टी की सरकार को मोटा रगड़ा लगा दिया है। सूत्र बताते हैं कि यहां पर पहले हवेली बना हुआ था लेकिन अब उसे जगह पर सड़क बनाकर अवैध कोठीया बनाना आरंभ हो गया है और कई कोठियां बिक चुकी हैं, इसी के साथ फ्रंट में गेट लगाकर पिछली जगह पर नक्शा बनाकर 70% जगह ऑलरेडी बिक चुकी है। आने वाले समय में यहां पर भी कोठिया बना आरंभ हो जाएगी। सूत्र यह भी बताते हैं कि यह दोनों मॉडल हाउस इलाके के रहने वाले हैं सरकार को चूना लगाने में दोनों ही माहिर है अगले अंक में मॉडल हाउस के प्रॉपर्टी डीलर और कॉलोनाइजर का नाम साथ खबर प्रकाशित कर कहां-कहां पर उन्होंने अवैध कालोनियां और कोठिया बनाकर सरकार को मोटा रगड़ा लगाया विस्तार पूर्वक प्रकाशित की जाएगी।


