



जालंधर: शिव शक्ति कोचिंग सेंटर की ओर से अपना सालाना समारोह करवाया गया। समारोह के आयोजन के दौरान कई तरह के मनोरंजन खेल प्रतियोगिता जैसे तंबोला, मॉडलिंग करवाई गई। जिसमें जीते गए सभी विजेताओं को आकर्षक उपहार दिए गए। इसके साथ ही लक्की ड्रा भी निकाले गए।वहीं बात तंबोला की की जाए तो इसमें तानिश, नमन और कौशल ने शानदार प्रदर्शन करके खेल में विजेता बने। मॉडलिंग में चांदनी ने अपना जलवा दिखा कर सब का मन जीता लिया। इसी के साथ ही लक्की ड्रा के विजेता गुन्नू रहे। इस अफसर पर सिमरोनी कौर और दविंदर सिंह रोनी ने सभी बच्चों को ईनाम बांट कर सभी का मनोबल बढ़ाया।

![]()






