

जालंधर 24 जनवरी :-लायन क्लब जालंधर क्राउन ने स्कूल में आज सदस्यों ने स्कूल में करीब 75 बच्चो को कोटिआ और टोपिआँ और खाने पीने की सामग्री बांटी सर्दी के मौसम को देखते हुए कुंदवनी बिस्कुट फैक्ट्री के मालिक उद्योगपति सरदार बलवीर सिंह (मुख्य अतिथि) के द्वारा ये कार्यक्रम किया गया 

डॉ. बी.डी शर्मा ने बच्चो को पढ़ने और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी मुख्यातिथि सरदार बलवीर सिंह का स्वागत किया गया और उनको समृति चिन्ह और लायंस क्लब का पिन देकर सम्मानित किया गया

इस दौरान विशेष रूप से क्लब प्रधान सुखपाल सिंह जी , जोन चेयरपर्सन राज कुमार, गुरमीत सिंह जी, हरविंदर सिंह ,संजीव ढींगरा,बलजीत सिंह, COLOSSAL GYM से प्रीतिका जी, अक्षय जी और स्कूल स्टाफ मौजूद रहे
क्लब के केशियर श्री हिमांशु बजाज (ऑस्ट्रेलिया ) का विशेष योगदान रहा
डॉ. बी.डी शर्मा ने सभी आये हुए सदस्यो का धन्यवाद किया।

