लायंस क्लब जालंधर क्राउन ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

जालंधर 26 जनवरी (विष्णु) लायंस  क्लब जालंधर क्राउन ने आज स्कूली बच्चों के साथ 75 गणतंत्र दिवस मनाया | इस दौरान  क्लब के सभी मेंबर हाज़िर रहे | स्कूली बच्चों ने देश भक्ति के गीत गए और कविताये सुनाई | लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉ. बी. डी. शर्मा तथा लायंस क्लब जालंधर क्राउन के प्रधान सुखपाल सिंह तथा अन्य मेम्ब्रो के द्वारा झंडा फहराने की रसम अदा की गयी |लायंस क्लब के सदस्यों के द्वारा पूर्व प्रेजिडेंट लायन बलजीत सिंह जी के द्वारा बच्चों को खाने पीने की वस्तुए दी गयी। मेम्ब्रो के द्वारा बच्चों को कोपिआँ  और पेंसिल्स बंटी गयी इस दौरान डॉ. बी.डी. शर्मा, प्रेजिडेंट सुखपाल सिंह, राज कुमार, गुरमीत सिंह, बलजीत सिंह, हरविंदर सिंह, काला सैनी, पिंकी, मुंशी, विपन शर्मा, तथा स्कूल स्टाफ मौजूद रहा  स्कूल की अधियपिकाएँ अंजू  और रिंकी जी को सम्मानित किया गया।क्लब के केशियर हिमांशु बजाज जी का (ऑस्ट्रेलिया से ) विशेष योगदान रहा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *