जालंधर:- तेलंगाना के कांग्रेस एमएलए वेदमा बोज्जू द्वारा के केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का सिर कलम करने वाले को 1 एकड़ जमीन का ईनाम देने के दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए पंजाब से भाजपा के सीनियर नेता व प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य अमरजीत सिंह अमरी ने कहा कि लगता है कांग्रेस एमएलए वेदमा बोज्जू को दिमागी इलाज की जरूरत है।उन्होंने कहा कि जो भी आंख रवनीत बिट्टू की तरफ उठेगी उसे फोड़ दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि 1984 से 2024 तक कांग्रेस की सीख़ विरोधी सोच नहीं बदली बदली है।कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान में नफरत का सामान आज पूरा देश और दुनिया देख रही है।क्षेत्रवाद, जातिवाद,भाई-भतीजावाद यही दिखता है।ये कांग्रेस की सोच है जिनके समय समाज में टुकड़े-टुकड़े करने की सोच को आगे बढ़ा रहे हैं।जातीय समीकरण की बात करें या फिर 1984 की बात करें।ये सोच दिखाती है कि कांग्रेस के साथ-साथ विदेशी विरोधिया का हाथ भी कांग्रेस के साथ है।ये सोच भारत के पक्ष में नहीं भारत विरोधी दिखती है।अमरी ने कहा कि धोखा कांग्रेस का हमेशा से राजनीतिक हथियार रहा है और वह देशभर की जनता को धोखा देती रही है।कांग्रेस के वादों में जो पड़ा,उसकी दुर्दशा निश्चित है।उन्होंने कहा कि संविधान अपनी जेब में रखने वाले दरअसल संविधान की आत्मा पर चोट करने वाले लोग हैं। उन्होंने अमेरिका में एक भारतीय पत्रकार के साथ कांग्रेसियों द्वारा की गई पिटाई का जिक्र कर कहा कि लोकतंत्र के एक प्रमुख स्तंभ के साथ ऐसा करने वाले आखिर किस मुंह से संविधान की बातें करते हैं।