

जालंधर, 29 जनवरी (विष्णु): गुज्जर चैरिटेबल ट्रस्ट पंजाब की एक अहम बैठक ट्रस्ट के कन्वीनर हाजी फकीर मुहम्मद की अध्यक्षता में रामा मंडी स्थित गांव धन्नोवाली में हुई, जिसमें पूरे पंजाब से पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि गुज्जर भाईचारा की सामाजिक विकास के लिए काम किया जाएगा। यह भी सुझाव पास किया गया की गुज्जर भाईचारे के अंदर ही कुछ ऐसे शरारती तत्व मौजूद हैं जो अपने ही भाईचारे पर बलात्कार जैसे घिनावने केसो में फंसा कर उन्हें कमजोर कर रहे हैं ऐसे लोगों को गुज्जर चैरिटेबल ट्रस्ट बेनकाब करेगा।
हाजी फकीर मुहम्मद ने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ उन अच्छी सोच वाले युवाओं को आगे लाना है जो गुज्जर समाज के हित के लिए बेहतर काम कर सकें, उन्होंने कहा कि आज जालंधर जिला की बागडोर अच्छी सोच वाले युवाओं के हाथों में सौंपकर मुझे खुशी महसूस हो रही है। हाजी फकीर मुहम्मद ने कहा कि गुज्जर चैरिटेबल ट्रस्ट गुज्जर समुदाय के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करवाने वालों को जड़ से खत्म करने के लिए पंजाब के हर जिले में एक इकाई स्थापित करेगा।
इस अवसर पर गुज्जर चैरिटेबल ट्रस्ट के संयोजक हाजी फकीर मुहम्मद ने अपनी टीम का विस्तार करते हुए जालंधर जिला की जिम्मेदारियां सौंपी, जिसमें लियाकत अली लोधा पम्मी को जालंधर जिला अध्यक्ष, गफूर अली को उपाध्यक्ष और इमाम हुसैन चेची को महासचिव का लेटर सौंपा।
इस मौके पर गुज्जर चैरिटेबल ट्रस्ट पंजाब के प्रधान लियाकत अली गीगी, याकूब रामा मंडी, सुरमुद्दीन, डॉ. मोहम्मद खान भाटिया, हाजी बशीर, हाजी मूसा, अनवर अली, शमशा लोधा आदि उपस्थित थे।

