हर भक्त को श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण जरूर करना चाहिए : विधायक रमन अरोड़ा

जालंधर 6 जनवरी (विष्णु)श्री कष्ट निवारण बालाजी सेवा परिवार की तरफ से श्री बालाजी महाराज के सानिध्य व प्रेरणा से संगीतमय श्रीमद्  भागवत कथा का आयोजन 12 फरवरी से 18 फरवरी तक सुनिश्चित किया गया है। इस आयोजन के पूर्व आज आयोजन स्थल पर श्री कष्ट निवारण बालाजी सेवा परिवार की और से झंडा रस्म का पूजन विधि पूर्वक विधायक रमन अरोड़ा, महेश मखीजा, राहुल बाहरी, वर्मा जी, बोब्बी दी इत्यादि भक्तों ने किया।इस मौके कार्यक्रम सबंधी जानकारी देते हुए विधायक रमन अरोड़ा ने बताया कि जालंधर में दूसरी बार अंर्तराष्ट्रीय कथावाचक जया किशोरी जी के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन साई दास स्कूल की ग्राउंड पटेल चौंक में 12 फरवरी से 18 फरवरी शाम 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक किया जा रहा है।विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि सनातन परंपरा में किसी भी धार्मिक कार्यक्रम से पहले आयोजन स्थल पर फहराई जाने वाली श्री हनुमंत ध्वजा का बहुत महत्व है।इस ध्वजा को सं​स्कृति, विजय और सकारात्मकता ऊर्जा का प्रतीक माना गया है।उन्होंने कहा कि हनुमान जी महाराज अब इस ध्वज पर विराजमान होकर अपने आशीर्वाद से इस कथा को पूर्ण करवाएंगे।विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि हर एक भक्त को श्रीमद्भागवत कथा का श्रवणपान अवश्य करना चाहिए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *