जालंधर 12 अप्रैल:- जय वाल्मीकि जय भीम सेवा सोसायटी की ओर से दिनाक 10.04.2024 को संविधान निर्माता बाबा साहिब डा. भीम राव अम्बेडकर जयंती 14,अप्रैल के संबंध में एक मीटिंग सभी साथियों के साथ की गई। जिस में बाबा साहिब की 134वीं जयंती मानने के संबंध में सभी के साथ विचार विमर्श किया गया। जिसमे विशेष तौर पर उपस्थित एडवोकेट अर्शदीप (प्रेसिडेंट) तहसील जालंधर, मौलवी मुहम्मद कारी जी,(ख्वाजा गरीब नवाज सेवा सोसायटी)
वाल्मीकि स्टूडेंट वेलफेयर सोसायटी पंजाब।वीर बबरिक सेवा सोसायटी,बस्ती नो,लव कुश सेवा सोसायटी एवम के पदाधिकारियों ने और सभी साथियों ने अपने बहुमूल्य विचार रखे। उपरोक्त जय वाल्मीकि जय भीम सेवा सोसायटी के कार्तिक सहोता और सभी साथियों ने एकजुट हो कर चन्दन ग्रेवाल जी का समर्थन भी किया और पंजाब की सभी राजनीतिक दलों को वाल्मीकि समाज को नजरंदाज करने ओर मात्र वोट बैंक ना समझने की अपील की है। ओर साथ ही साथ ये चेतावनी भी दी है सभी राजनीतिक पार्टियों से अपील की है के अगर वाल्मीकि समाज को उनका राजनीति मे सविधानिक प्रतिनिधित्व ना दिया गया तो पंजाब भर में सभी दलों को इसका खमियाजा भुगतना पड़ सकता है।