विधायक रमन अरोड़ा ने पंजाब एवेन्यू में पड़ते अजीत पार्क के सौंदर्यकरण का किया उद्घाटन, कहा : पार्क को नया रूप देने के लिए अधिक आकर्षक व भव्य बनाया जा रहा है।

जालंधर:-विधायक रमन अरोड़ा ने मंगलवार को पंजाब एवेन्यू में पड़ते अजीत पार्क के सौंदर्यकरण का संयुक्त रूप उद्घाटन किया।इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा के साथ आप वॉलिंटियर व इलाका इंचार्ज प्रवीण पहलवान, लगनदीप सिंह, अमरनाथ सहगल भी मौजूद रहे।विधायक रमन अरोड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि पार्क को नया रूप देने के लिए अधिक आकर्षक व भव्य बनाया जा रहा है। पार्क में टहलने के लिए फुट पाथ, बाउंड्रीवाल में प्लास्टर, पेंटिग, ग्रिल, गेट का निर्माण, लाइट, डस्टबिन और बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था की जाएगी। विधानसभा क्षेत्र में अंतर्गत आते सभी पार्कों के सौंदर्यीकरण एवं सुधारीकरण के लिए लगातार कार्य किए जा रहे है।
उन्होंने कहा कि जनहित के कार्यों में कोताही किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनप्रतिनिधि और अधिकारी जनता की सेवा के लिए हैं। इस कार्य में लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि विकास के कार्यों में किसी भी तरह से रुकावट नहीं आने दी जाएगी। जो काम शुरू किये गये, वे या तो पूरे हो चुके हैं या फिर काम जारी है। पूरे विधानसभा क्षेत्र में विकास को लेकर अनेक विकास परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है। जिस क्षेत्र में कभी कार्य नहीं हुए वहां भी कार्य होंगे। जनता का पैसा जनता के लिए खर्च होगा।इस मौके पर हरबंस सिंह प्रधान, इंद्रराज सिंह बैंस, सुखदेव सिंह, दिलीप सिंह, बलजिंदर सिंह, आर के भारद्वाज, अमर नाथ सहगल, नंद किशोर, एन के मेहता, चरणजीत सिंह इत्यादि इलाका निवासी मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *