हरि हरि बोल की ध्वनि से किला मोहल्ला हुआ कृष्णमय

श्री चैतन्य महाप्रभु के जन्मोत्सव एवं होली के उपलक्ष में श्री गौर हरि संकीर्तन मंडल द्वारा प्रभात फेरियों की श्रृंखला में दूसरी प्रभात फेरी किला मोहल्ले से निकली गई.’संकीर्तन का
शुभारंभ कुलदीप मेहता, विक्की धवन, परमजीत जी, परवीन कोहली ने गुरु वंदना पंचतत्व महामंत्र से किया और सनी दुआ ने ‘हे मेरे माधव’ भजन से समय बांधा। विक्की धवन ने जय गौर हरि जय गौर हरि संकीर्तन कर सभी मोहल्ला निवासीयो से प्रार्थना की कि 14 मार्च से 16 मार्च को श्री राम चौक क़िला मुहल्ला में महाप्रभु जी के प्रगट उत्सव पर एक विशेष आयोजन होने जा रहा हैं आप सब इस उत्सव में बढ़ चढ़ कर भाग ले नीरज कोहली जी ने कृपामई करुणामय श्री दयामई राधे का संकीर्तन कर सभी भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया प्रभात फेरी किला मोहल्ले ने शुरु हो कर मीठा बाजार,भैरों बाजार,विक्रमपुरा और माई हीरा गेट होते हुए वापस किला मोहल्ला पहुंची।रास्ते में लोगों ने कृष्ण भक्तों का स्वागत पुष्प वर्षा से किया.चिंतपुरानी मंदिर में पुजारियों ने श्री गौर हरि संकीर्तन मंडल के सेवादार परमजीत जी परवीन कोहली कुलदीप मेहता जी को मां की चुनरी भेंट की..अंत में सब के लिए लंगर प्रसाद की व्यवस्था की गई. इस अवसर पर जग्गनाथ प्रभु, तापस, टुम्पा, सुप्रिया, परवीन कोहली, गौरव कोहली, परवीन कोहली, रूपा, राजेश, निताई, बापन, आर्यन, अर्पिता, जुमा, नीरज कोहली, ऋतु कोहली, पंकिल, रुचि, रेनू कालिया, सुमित कालिया, मनीष भारद्वाज, सनी दुआ, मिंटू भाकरी, नरेंद्र कालिया, वासु, जतिन और काफ़ी कृष्ण भक्त उपस्थित रहे |
अगली प्रभात फेरी 10 मार्च को मां अन्नपूर्णा मंदिर,किशनपुरा चौक से निकलेगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *