शाहकोट/ मलसिया 27 फरवरी:जालंधर की 4 से 5 वर्ष की आराध्या पुत्री सुन्नत शर्मा जो लगातार पंजाब तथा उसके बाहरी राज्यों में हो रहे डांस मुकाबलों में पहला स्थान हासिल करती आ रही है और हर तरफ उस छोटी बच्ची आराध्या के नाम की हर तरफ चर्चा हो रही है। जहां उसकी माता ज्योति शर्मा डांस की शिक्षा दे रही है वही पिता सुन्नत शर्मा, भाई आलोक शर्मा और बहन स्नेहा शर्मा भी आराध्य को पूरी सपोर्ट कर रहे हैं। परिवार के सहयोग और छोटी बच्ची की मेहनत और लगन से हर तरफ जीत ही जीत दिखाई दे रही है। आराध्या मनोबल इतना बढ़ चुका है कि वह पूरे जोश से हर मुकाबले में भाग ले रही है और जीत भी प्राप्त कर रही है।
नृत्य विशेषकर भांगड़ा के क्षेत्र में बच्चों और युवाओं को एक बेहतर मंच प्रदान करने के उद्देश्य से, हरमन कल्चरल एंड एजुकेशनल सोसाइटी, जम्मू ने राष्ट्रीय भांगड़ा चैंपियनशिप 2024 (ऑनलाइन) का आयोजन किया।
इसमें दो श्रेणियां थीं:- 16 वर्ष से कम और 16 वर्ष से अधिक। प्रतियोगिता एकल, युगल, समूह जैसी विभिन्न नृत्य श्रेणियों।