



जालंधर 18 मार्च :- पिंड नांगलशामा के कब्रिस्तान में वब मुस्लिम समाज की तरफ से नाराजगी देखने को मिली जब वहां जनाजे में पहुंचे लोगों ने देखा कि काफी लंबे अरसे के बाद भी ना तो वहां चारदीवारी हुई है ना ही वहां कोई जनाजे से जुड़ी कोई भी सहुलत का इंतजाम है इस मामले को लेकर मुस्लिम आप नेता मोहम्मद अकबर अली ने कहा कि पंजाब में मुस्लिम समाज बड़ी गिनती में रहते हैं पर अब भी पंजाब के
कई कब्रिस्तान में अभी भी हमारे कब्रों की बेअदबीया हो रही है इसका जिम्मेदार कौन है अकबर अली ने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब सरदार भगवंत मान जी बदलाव का पूरा दावा कर रहे हैं ! परंतु मुस्लिम समाज के प्रति बदलाव तभी नजर आएगा जब मुस्लिम समाज से जुड़ी हुई
समस्याओं का भी समाधान निकाला जाए अली ने कहा कि धार्मिक कार्यों से जुड़े हुए समस्याओं का समाधान पहल के आधार पर करना एक अच्छे इन्सान की पहचान होती है । इस मौके पर प्रधान रहमत अली ,जामिया युसूफिया गुलशन रजा के सदर मोहम्मद जसीमुद्दीन ,मौलाना सलीम अनवर नूरी ,सूफी मुख्तार अहमद ,निजामुद्दीन, मोहम्मद मुस्ताक अब्दुल कलाम , मुस्लिम मास्टर ,मास्टर इस्लाम,नौशाद ,मुश्ताक ,मोहम्मद जैनुल गुड्डू शाहनवाज आदि मौजूद रहे।

![]()






