13-13 महा शिवरात्री सेवा समिति अजीत नगर की तरफ से शिवरात्रि के उपलक्ष में किया गया विशाल भंडारे का आयोजन

जालंधर 18 मार्च (विष्णु) 13-13 महा शिवरात्रि सेवा समिति अजीत नगर मार्किट एसोसिएशन व विद्यासागर शर्मा एवं युवा भाजपा नेता संजीव शर्मा (मनी) व हरजिंदर सिंह (बाबू अरोड़ा)के सहयोग से महाशिवरात्रि के उपलक्ष पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसका भगवान भोलेनाथ जी के आशीर्वाद से शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी पंजाब प्रदेश के महामंत्री एवं जालंधर के पूर्व मेयर राकेश राठौर एवं पूर्व संसदीय सचिव व प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण देव भंडारी ने भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर प्रसाद का भोग लगाकर किया लंगर में विभिन्न प्रकार के प्रसाद  जिसमें कढ़ी चावल, दाल रूमाली रोटी,चूर चूर टिक्की, दही भल्ला चाट, नूडल, चिल्ला,डोसा अमृतसरी लड्डू ,गोलगपे,पाव भाजी,एवं कोल्ड्रिंक, और कुल्फी का प्रसाद भोलेनाथ के भक्तों में प्रदेश महामंत्री राकेश राठौर एवं भाजपा पंजाब प्रदेश के उपाध्यक्ष कृष्ण देव भंडारी द्वारा वितरित किया गया इस विशाल एवं भव्य कार्यक्रम में कपिल कोहली एंड पार्टी द्वारा शिव तांडव व विनोद जंगम एंड पार्टी द्वारा शिव विवाह का आयोजन बहुत ही भव्य तरीके से किया गया इस कार्यक्रम में आए हुए स्थानीय लोग इस पावन बेला पर भगवान शिव के भजनों पर  मंत्रमुग्द हो गए इस कार्यक्रम में महाशिवरात्रि सेवा समिति के पदाधिकारी ने आए हुए भक्तों को लकी ड्रा के कूपन भी वितरित किए और इसका लकी ड्रा राकेश राठौर व कृष्ण देव भंडारी द्वारा निकाल कर शिव भक्तों को गिफ्ट भेंट किये राकेश राठौर एवं कृष्ण देव भंडारी ने इस नेक कार्य में आए हुए सभी शिव भक्तों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि भगवान भोलेनाथ सारे विश्व के पालनहार है और उनकी कृपा व आशिर्वाद से सारे संसार की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं उन्होंने कहा कि भगवान भोलेनाथ अपनी कृपा इसी तरह 13-13 महा शिवरात्रि सेवा समिति के पदाधिकारीयो पर बनाए रखें जो इस तरह के विशाल कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं इस मौके पर मुख्य रुप से उपस्थित  जिला जालंधर के पूर्व अध्यक्ष रमन पब्बी, भाजपा स्पोर्ट्स सेल के प्रदेश अध्यक्ष सनी शर्मा, उपाध्यक्ष दवींद्र कालिया, जिला सचिव अमित भाटिया, हरविंदर सिंह गोरा, कुणाल गोस्वामी ,कृष्ण गोस्वामी, दिनेश शर्मा, सतनाम सिंह पुनी, राज कुमार तुली ,राजीव तिवारी अमरजीत सिंह, नरेंद्र कुमार, गुरमेल सिंह, राजीव शर्मा,राजीव तुली, शिव दुग्गल, सोनी दुग्गल,हरीश कुमार, राजीव शर्मा ,राजकुमार, राजीव शर्मा, पुनीत,रजिंदर शर्मा, स्वतंत्र तिवारी, गौरव सुनेजा, गुरु दर्शन, दीपक, तरसेम पुरी, पंडित वासुदेव, जनार्दन झा,बंटी कालड़ा, सतीश व अन्य शिव भक्त उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *