जालंधर। बसपा के जालंधर लोकसभा सीट से उम्मीदवार एडवोकेट बलविंदर कुमार ने कहा कि वह सरकारी अफसर की नौकरी छोडक़र राजनीति में आए हैं। उनका उद्देश्य लोगों को अच्छी व्यवस्था देना और प्रशासन को लोगों की पहुंच में लाना है।
एडवोकेट बलविंदर कुमार ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी लोग मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं। लोगों के लिए अच्छी सेहत, शिक्षा, रोजगार का प्रबंध करना सरकारों की प्राथमिकता में होना चाहिए था, लेकिन उन्होंने हमेशा लोगों की अनदेखी की। सरकारों की खराब नीतियों के चलते प्रशासनिक सेवाएं लोगों की पहुंच से दूर हो रही हैं, जिस कारण लोगों को भटकना पड़ रहा है। एडवोकेट बलविंदर कुमार ने जालंधर लोकसभा के लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग उन पर विश्वास करें और साथ दें। जीत प्राप्त करके वह सबसे पहले प्रशासनिक सुधार करेंगे और प्रशासन को लोगों की पहुंच में लाएंगे।