

जालंधर : बसपा के जालंधर लोकसभा सीट से उम्मीदवार एडवोकेट बलविंदर कुमार ने साथियों समेत अमृतसर स्थित श्री दरबार साहिब में माथा टेका और श्री दुग्र्याणा मंदिर व भगवान वाल्मीकि तीर्थ में नतमस्तक हुए। इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए एडवोकेट बलविंदर कुमार ने कहा कि हम एक अच्छे कार्य के लिए चले हैं। इसलिए आज
धार्मिक स्थलों पर नतमस्तक होकर आशीर्वाद लिया और सभी की सुख-शांति के लिए अरदास की।

उन्होंने कहा कि जब हम धार्मिक स्थानों पर जाते हैं तो मन को शक्ति मिलती है, जिससे सेवा वाले रास्ते पर और दृढ़ होकर चलने की ताकत मिलती है। एडवोकेट बलविंदर कुमार ने कहा कि वह जालंधर के सभी वोटरों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हैं और हमेशा कोशिश करेंगे कि लोगों की जिंदगी खुशहाल बनाने के लिए अपनी जिम्मेवारी अच्छे ढंग से निभाई जाए। इस मौके पर एडवोकेट बलविंदर कुमार के साथ बसपा नेता ज्ञान चंद, स. प्रभजिंदर सिंह पत्तड़, सोनू हंस, शाम लाल मेहतो, अशोक सईपुरिया, एडवोकेट दीपक, साजन अलावलपुर व संदीप जल्लोवाल आदि भी मौजूद थे।

