

जालंधर 24 अप्रैल (विष्णु) जालंधर वेस्ट मे इन दिनों आईपीएल मैच के दौरान बस्ती बाबा खेल पूल के समीप कपड़े की दुकान के आड़ में (M) नाम के बुकी आईपीएल मैच के नाम पर मोटा सट्टा लगा रहा है, सूत्र बताते हैं कि (M) नाम के व्यक्ति द्वारा सट्टा मैच में लोगों से पैसे लेकर मोटा सट्टा लगाते हुए लोगों को कंगाल कर रहा है। सूत्र यह भी बताते हैं कि कुछ बरस पहले इस व्यक्ति के पास कुछ भी नही था लेकिन पिछले तीन-चार वर्ष से यह व्यक्ति बुकी का काम करने लगा और रातों-रात लाखों रुपए का मालिक बन गया सूत्र यह भी बताते हैं कि इसने कपड़ों की दुकान खोलकर अपने मोबाइल फोन के द्वारा सट्टा लगाने का काम कर रहा है।
—-सट्टा लगाने से बस्तीदानिशमंदा के दो व्यक्ति हुए कंगाल—
बस्तीदानिशमंदा के (S)ओर (M) नाम के दो व्यक्ति किसी समय बस्तियां क्षेत्र के शान हुआ करते थे लेकिन सट्टे की इस दलदल में इतना बुरी तरह फस गए हैं कि रोटी के लिए तरस रहे हैं किसी समय यह दोनों व्यक्ति बस्तीदानिशमंदा में पैसों की साथ-साथ सामाजिक कार्यक्रम खूब हिस्सा लिया करते थे और जरूरतमंद लोगों की जमकर सेवा करते थे लेकिन इन दोनों घर बार पैसे हार कर दर-दर की ठोकरे खाने में मजबूर हैं।

