गलत गतिविधियों के चलते सेवादार की शिकायत करना कलर्क को पड़ा महंगा, नगर निगम के हाउस टैक्स विभाग के

जालंधर 25 जुलाई:- जालंधर के नगर निगम के हाउस टैक्स विभाग में आज सुबह उस समय हंगामा हो गया जब सेवादार ने क्लर्क से मारपीट की जिसकी शिकायत थाना नंबर 3 में दे दी गई है। जानकारी देते हुए शंकर भाई निवासी मनजीत नगर ने आरोप लगाया है कि उसके साथ काम करने वाले सेवादार ने आज सुबह 9:00 बजे के करीब अपने ही ऑफिस में गाली गलौज करते हुए मारपीट की। क्लर्क शंकर भाई ने आरोप लगाया है कि उसके साथ राहुल गिल नामक सेवादार को लगाया है लेकिन सेवादार गलत गतिविधियों के चलते उन्होंने कई बार समझाया लेकिन सेवादार आदत से मजबूर नहीं सुधरा जिसकी शिकायत कई बार आला अधिकारियों से की थी परंतु इसी रंजिश के चलते आए दिन गाली गलौज करने शुरू कर दिया और आज सुबह ऑफिस आते ही मारपीट शुरू कर दी आसपास के अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव करते हुए मारपीट करने से रोक दिया और मौके का फायदा उठाकर सेवादार वहां से निकल गया। मारपीट में घायल हुए शंकर भाई को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर मेडिकल करवाने के बाद थाना नंबर 3 में शिकायत दिया गया है। उधर हाउस टैक्स विभाग के अन्य कर्मचारियों ने भी सेवादार की खिलाफ सख्त कार्रवाई करने मांग को लेकर नगर निगम कमिश्नर को शिकायत दी गई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *