

जालंधर 16 में (विष्णु) थाना डिवीजन नंबर 4 के अंतर्गत आते स्काईलार्क चौक के पास नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक व्यापारी से 5 लाख से अधिक की नगदी बरामद की है l जिसे पुलिस ने कोड ऑफ़ कंडक्ट के तहत जप्त कर लिया है l हालांकि व्यापारी ने पुलिस पर हरासमेंट करने का आरोप लगाया हैl थाना डिवीजन नंबर 4 के प्रभारी ने बताया की चुनाव के तहत नाकाबंदी की हुई थी l इस दौरान फगवाड़ा गेट के एक व्यापारी से साडे 5 लाख के करीब नगदी बरामद की गई l जिसे चुनाव आयोग की हिदायते के तहत जप्त कर लिया गया है l क्योंकी व्यापारी पूरे दस्तावेज नहीं दिखा पाया हैl वहीं दूसरी तरफ फगवाड़ा गेट के सेंटरी व्यापारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि व्यापारी अपना कैश बैंक में जमा करवाने के लिए भी नहीं ले जा सकता तो फिर वह क्या करें l पुलिस प्रशासन द्वारा जानबूझकर हरासमेंट किया जा रहा है।


