जालंधर:- बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के लोकसभा उम्मीदवार एडवोकेट बलविंदर कुमार ने कहा कि कांग्रेस, भाजपा व आप की सरकारों की ओर से लगातार सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं को लोगों की पहुंच से दूर करने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि इसी के चलते आज स्थिति यह है कि सरकारी अस्पतालों में लोगों को इलाज नहीं मिल रहा है और महंगा प्राइवेट इलाज लोगों की पहुंच से बाहर हो गया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश में लंबे समय तक शासन किया और इस दौरान खुद को गरीबों की पार्टी के तौर पर पेश किया है। कांग्रेस ने इनके वोट के दम पर ही सत्ता प्राप्त की और इन्हीं के खिलाफ ही नीतियां बनाईं। इसलिए इलाज लगातार महंगा किया गया और लोग आज इलाज को तरस रहे हैं। कांग्रेस ने अपनी पिछली सरकार के दौरान सरकारी डिस्पेंसरियों के लिए दवाई ही नहीं खरीदी। सरकारी अस्पतालों को बदहाल किया गया, जिसके चलते लोग प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करवाने को मजबूर हुए। इसी नीति को ही आप सरकार ने आगे बढ़ाया और लोगों के हेल्थ कार्ड भी बंद कर दिए। भाजपा ने भी केंद्र में इलाज लोगों की पहुंच में करने की कोशिश नहीं की। उन्होंने कहा कि इन पार्टियों की सरकारों की खराब नीतियों का नतीजा यह है कि इलाज करवाना लोगों की पहुंच में नहीं रहा और बाहर इलाज महंगा होने के कारण लोग बिना इलाज मरने को मजबूर हैं।