जालंधर 30 जुलाई (विष्णु) अक्सर विवादों में रहने वाले पीएमजी अस्पताल फिर विवादों में आया है जहां एक पौने 2 बरस की बच्ची के मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ और पुलिस को बुलाने पड़ा। वही मृतक बच्ची के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करते हुए इलाज कर रहे डॉक्टर और स्टाफ पर बच्ची की मौत का जिम्मेवार ठहराया है वही पुलिस की हस्तक्षेप के बाद करीब 3 घंटे तक हुए हंगामे के बाद पुलिस ने लोगों को शांत कराया। वही मृतक बच्ची के पिता मेहर प्रवीण निवासी मकसूदा ने इलाज कर रहे डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि 27 जुलाई को उनकी बच्ची ने गलती से ऑल आउट का रिफिल मुंह में डाल लिया था उसके बाद उनकी बच्ची की तबीयत बिगड़ गई पहले तो अन्य अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन हालात बिगड़ने के कारण उसको और बड़े हॉस्पिटल में शिफ्ट करने के लिए ले जाया गया एंबुलेंस चालक ने बच्ची के पिता को कपूरथला चौक के निकट पीएमजी हॉस्पिटल में ले जाने के लिए मजबूर किया और उन्होंने pmg अस्पताल में भर्ती कराया बच्ची को होश नहीं आया बच्ची को वेंटिलेटर में रखा गया जहां कल बच्चे की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि बच्ची की मौत 27 तारीख को रात को ही हो गई थी लेकिन डॉक्टर अपने पैसे बनाने के लिए बच्ची को वेंटिलेटर में डालकर इलाज करते रहे। मृतक बच्ची के समर्थन में आए समाज सेवक राहुल बजाज, और नरेश नागपाल ने बताया कि मृतक बच्ची के परिजनों के कहने पर यहां पर आए हैं प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत करवा कर राजी नामा करवा दिया है।