गुंडागर्दी का नंगा नाच करने वालों पर थाना आठ की पुलिस मेहरबान,हमला होने की आशंका के चलते 10 पहले ही पुलिस कमिश्नर को दी थी शिकायत

जालंधर 2 अगस्त (विष्णु) वैसे तो जालंधर पुलिस अपने कारनामों को लेकर अक्सर विवादों में आते रहते हैं वैसा एक मामला गत दिवस लंबा पिंड चौक के समीप हुए एक व्यक्ति पर हुए हमले के बाद थाना नंबर आठ की पुलिस फिर विवादों में आ गई है। बताया जा रहा है कि 29 जुलाई को 3:00 बजे के करीब लंबा पिंड में एक व्यक्ति को करीब डेढ़ दर्जन के करीब तेजधार हथियारों से लैस युवकों ने हमला कर दिया इसमें युवक अपने गाड़ी को बंद करके अपनी जान बचाई परंतु मौके पर पहुंची पुलिस ने तेजधार हथियारों सहित चार हमलावरों को काबू कर लिया लेकिन पुलिस ने उक्त हमलावरों को छोटी धाराएं मात्र लगाकर खानापूर्ति करते हुए मामले को रफा-दफा कर दिया। जानकारी देते हुए सुनील मनोचा पुत्र श्याम सुंदर एनएच 230 नीला महल ने जालंधर पुलिस कमिश्नर को शिकायत देकर मामले की पुन जांच कराने की मांग की है। सुनील मनोचा ने आरोप लगाया है थाना नंबर आठ की पुलिस ने छोटी धाराएं लगाकर आरोपियों को बचाया है। सुनील मनोचा ने बताया कि 29 जुलाई को वह अपने काम हेतु होशियारपुर से जालंधर वापस आ रहे थे इसी दौरान लंबा पिंड चौक के निकट करीब डेढ़ दर्जन हमलावरों ने उनकी गाड़ी को घेर हमला कर दिया और वह गाड़ी के अंदर गाड़ी लॉक कर अपनी जान बचाई तब तक हमलावर उनके गाड़ी के सीसे तोड़ते हुए युवक  पर हमला कर दिया पुलिस को सूचना देने पर मौके पर पहुंची थाना नंबर आठ की पुलिस तेजधार हतियार सहित 4 हमलावरों को काबू किया। सुनील मनोचा ने आरोप लगाया है कि हमला होने से 10 दिन पहले ही जालंधर पुलिस कमिश्नर को शिकायत देकर हमला होने की आशंका जताई थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिसके चलते उन पर डेढ़ दर्जन युवकों द्वारा हमला किया गया। पुलिस समय रहते हमलावरों पर करवाई करती तो उनका वचाव हो सकता। सुनील मनोचा ने पुलिस कमिश्नर को शिकायत देकर निष्पक्ष जांच की मांग की है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *