ननचाहल वंश के जठेरे बाबा जगला जी का मेला धूमधाम व श्रद्धा क़े साथ मनाया गया

जालंधर 2 सितंबर:-लुधियाना- दिल्ली नेशनल हाईवे पर स्थित कस्बा दोराहा क़े पास स्तिथ गांव पायल में ननचाहल वंश के जठेरे बाबा जगला जी का मेला धूमधाम व श्रद्धा क़े साथ मनाया गया l मेले कि शुरुआत झंडा चढ़ाने व हवन यज्ञ क़े साथ कि गई l तदोउपरांत देश क़े अलग-अलग हिस्सों से आये हुए ननचाहल वंश के सदस्यों ने पावन स्थल पर पूजन किया व सभी ने प्रसाद चढ़ाया l इस दौरान परिवार व समाज क़े सुख शांति कि कामना कि गईं l इस दौरान आये हुए अतिथियों का सम्मान भी किया गया व भंडारे का भी आयोजन किया गया l

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *