

जालंधर 9 अगस्त (विष्णु) संतोखपुरा में स्थित BMS Fashion के मालिक लक्ष्य और उसके साथियों द्वारा सोमवार देर रात गोलियां चलाने का मामला सामने आया था। इस दौरान पीड़ित परिवार ने अपने रिश्तेदार BMS Fashion के मालिक लक्ष्य वर्मा, प्रथम वर्मा पुत्र सुभाष चंद्र निवासी किशनपुरा, रूबि कश्यप सहित 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर डिवीजन नंबर आठ में मामला दर्ज कर लिया है पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ 25 -54 59 आर्म एक्ट, 336,506,148,149,34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।


