

जालंधर 24 अगस्त (विष्णु) डिफरेंटली एबेल्डेड क्रिकेट कौंसिल फॉर पंजाब और क्रिएटिव इवेंट एवं द लर्निंग हब सोसाइटी की अमिता अग्रवाल के सहयोग से क्रिकेट टूर्नामेंट इवेंट का आयोजन पटेल चौंक के नजदीक साईं दास स्कूल की ग्राउंड में करवाया गया।
इस इवेंट पर विशेष तौर पर विधायक रमन अरोड़ा के बेटे राजन अरोड़ा ने साई दास स्कूल की ग्राउंड में पहुँच कर क्रिकेट टूर्नामेंट इवेंट का रिबन कट करके उद्घाटन किया।
क्रिकेट टूर्नामेंट का इवेंट अरुण अरोड़ा व अलोक नागपाल की देख-रेख में किया गया।
साथ ही संस्था की ओर से राजन अरोड़ा को सम्मानित भी किया गया।
इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा के बेटे राजन अरोड़ा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि क्रिकेट खेलने से शारीरिक ताकत के साथ- साथ एक्टिविटी, फिजीकल एक्सरसाइज भी होती हैं।
उन्होंने कहा कि क्रिकेट खेल से आपको भरपूर एनर्जी, फ्रेश एयर और फ्रेंडली कम्पटीशन मिलता है। क्रिकेट के मैदान पर आपको शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से काम करना पड़ता है। जिस वजह से आपकी मांसपेशियां मजबूत होती हैं और आपका संतुलन, गति और फुर्ती बढ़ती है।
इस दौरान क्रिएटिव इवेंट एवं द लर्निंग हब सोसाइटी की अध्यक्ष अमिता अग्रवाल ने कहा कि क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो आपके संतुलन में सुधार कर सकता है। जिससे आपको अपने शरीर का संतुलन बनाना पड़ता है।

