- जालंधर:-आज विधायक रमन अरोड़ा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में पड़ते शांतिपुरा में बन रही सीमेंट की सड़क का निरीक्षण किया ओर मौके पर मौजूद ठेकेदार को सही गुणवत्ता वाला मैटीरियल इस्तमाल करने के निर्देश दिए । विधायक ने बताया कि ये लगभग सड़क 39.39 लाख बनाई जा रही है जिसका कम 60 प्रतिशत पूरा हो गया है और बाकी 40 प्रतिशत एक दो दिन में पूरा किया जाएगा। जिस में मोहला निवासियों ने विधायक रमन अरोड़ा का आभार व्यक्त किया और बताया कि कम के कम 20 साल बाद विधायक रमन अरोड़ा के प्रयास से सड़क का निर्माण शुरू हुआ है । लोगो ने बताया कि पिछली सरकार ने कभी भी उनके मोहले के बारे में नहीं सोचा । आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा ने जो वादा किया था उसको पूरा करके दिखाया है इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा, वार्ड इंचार्ज नरेश शर्मा, करणवीर शर्मा , सुरिंदर बल्ली , बलजीत सिंह भोगल, राजिंदर सिंह भट्टी , जोगिंदर सिंह ढींगरा , शंभू , जसबीर सिंह , टिंकू , अवतार सिंह , विपन ,प्रशोतम सिंह ,भूपिंदर पाल सिंह ,भी एम बेदी , हरप्रीत सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।।